नवादा। बिहार के नवादा जिला के नगर थाना क्षेत्र में सद्भावना चौक के निकट रामनवमी के अवसर पर लगाए गए झंडा और पोस्टर को तनाव उत्पन्न करने के उद्देश्य से शरारती तत्वों ने फाड़ दिया है।
अनुमंडल अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि झंडा और पोस्टर फाड़ दिए जाने की बात के फैलने पर बडी संख्या में दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गये और एक-दूसरे पर पथराव किया।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मनोज कुमार और पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सशस्त्र बल के घटना स्थल पर पहंुचे और दोनों पक्षों को खदेड़ भगाया।
दो पक्षों के बीच हुए पथराव के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 और राज्य उच्च पथ संख्या 80 बाधित हुए वाहनों के परिचालन को चालू करा दिया गया है और शरारती तत्वों जिन्होंने झंडा और पोस्टर फाडे़ थे, उनकी धरपकड के लिये पुलिस सद्भावना चौक और उसके आसपास कैंप कर रही है।