लखनऊ। शहर को साफ रखने के लिए प्रधान मंत्री मोदी से लेकर कॉमेडियन कपिल शर्मा तक लगातार अपील कर रहे है। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि हम आप ही आदत से मजबूर सड़कों पर या पार्कों में इधर-उधर कूड़ा फेंक देते है। इस आदत को बदलने के लिए अब केंन्द्र सरकार की ओर से एक नयी स्कीम दी जा रही है। अब सड़कों और शहर को न गंदा करने पर आपको फ्री टॉक टाइम और फ्री इंटरनेट डाटा मिल सकता है। दरअसल स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत मिशन और डिजिटल इंडिया स्कीम के तहत राजधानी में अब जल्द ही कूड़े को री-साइकिल करने के लिए मशीन लगाई जाएगी। इन मशीनों में खाली पानी की बोतलें और कैन डालने पर आपको गिफ्ट वाउचर मिलेगा। इसमें फ्री डाटा, खाने का कूपन, यात्रा में डिस्काउंट जैसी चीजें भी शामिल हैं।
छात्रों ने मशीन को किया मॉडिफाई-
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद के तीन छात्रों ने इन आरवीएम री.साइकिलिंग मशीनों को तैयार किया है। बीजिंग से मंगवाई गई मशीन को रिशब अग्रवाल, निमिश गुप्ता और प्रतीक मित्तल ने अपग्रेड और डिजाइन किया है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि एक मशीन की कीमत करीब 5 से 6 लाख रुपये तक है। राजधानी में इस प्रयोग में पार्षद विनोद सिंह इन तीनों छात्रों की मदद कर रहे हैं।
यहां लगेगी मशीन –
शुरुआती समय में यह मशीन हजरतगंज, कपूरथला, पत्रकारपुरम चौराहा, चारबाग, लालकुआं, स्टेशन रोड पर लगाई जाएंगी। इसकी सफ लता को देखने के बाद अन्य मशीनों को मंगवाने का निर्णय लिया जाएगा।
ये होंगे फायदे –
1- ई. मनी को प्रमोट करने के लिए प्रोजेक्ट में लाभ
2- ई. वॉलेट में आएगी ई. मनी ट्रांजेक्शन में भी तेजी
3- कुछ समय के लिए वाई फाई भी हो सकेगा फ्री
4- डाटा और टॉक टाइम फ्री
5- खाने का कूपन
6- टैक्सी सर्विस में डिस्काउंट
सफाई सबसे बड़ी चुनौती-
1.2 मिलियन मीट्रिक टन प्लास्टिक कचरा रोज निकलता है, देश में जिसमें से केवल 40 फीसदी कचरा ही री.साइकिल हो पाता है। 60 फीसदी कचरा पानी में जाता है या दोबारा यूज होता है। ऐसे में रोजाना देश में निकलने वाले प्लास्टिक कचरे का ज्यादातर हिस्सा मिट्टी में दब जाता है। उस कचरे को री. साइकिल नहीं किया जा सकता है। जमीन में गया ये कचरा जमीन को खराब करता है साथ ही पर्यावरण को भी खासा नुकसान पहुंचाता है। इसलिए अब ये प्लास्टिक वैस्ट इन मशीनों में डाला जाएगा जिसके बदले गिफ्ट वॉउचर्स मिलेंगे। हलांकि अभी यह अध्यन चल रहा है कि कितने कूड़े पर क्या दिया जाएगा।
—————————————————————
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal