कोलकाता। फूलबागान के बीसी राय शिशु अस्पताल मेंबेलियाघाटा के सुभाष सरोवर निवासी एक बच्चे कीशनिवार तडके डेंगू से मौत हो गयी। चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाकर परिवार वालों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा कर दिया।साल्टलेक, हावडा औ़र हुगली के श्रीरामपुर में बडे पैमाने पर डेंगू के मामले सामने आने पर भी कोलकाता में डेंगू का इतना प्रभाव नहीं था लेकिन अब कोलकाता के लोग भी इस घातक बीमारी की चपेट में हैं। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के समीप डेंगू से पीड़ितएक की मौत का मामला प्रकाश में आया था, लेकिन प्रशासन ने इसे डेंगू से मौत होने की बात नहीं स्वीकारी। सरकार ने बयान जारी कर कहा कि किसी अज्ञात बीमारी की वजह से उसकी मौत हो गयी। अब कोलकाता में डेंगू से मौत की संख्या 30हो गयी है।