लखनऊ। राजधारनी के कैसरबाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है। रियाजुद्दीन पुत्र शाहीदीन निवासी श्याम बिहार कालोनी कानपुर रोड़ लखनऊ ने थाना कैसरबाग में चोरी का मुकदमा दर्ज करने बताया कि वह अपनी गाड़ी यूपी 32 जे 0013 आन्धा बैंक में बैंकिंग कार्य से आया था। तथा चालक को गाड़ी में छोड़कर बैंक के अन्दर चला गया था। समय करीब 12ण्42 बजे एक व्यक्ति आ पहुंचा और उनके चालक से गाड़ी के दूसरी तरफ रुपये गिरे होने की बात कहीए तो चालक गाड़ी के दूसरी तरफ चला गया और तब तक गाड़ी के पास साइड में खड़े दूसरी साथी ने बड़ी चलाकी से गाड़ी की पिछली सीट पर रखा उनका बैग जिसमें ;लैपटापए रुपये व अन्य कागजातद्ध चोर कर फरार हो गया। विवेचना के दौरान थानाध्यक्ष कैसरबाग व एसआई चैम्पियन लाल ने मय हमराही फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर पेरियर स्वामी पुत्र अइलकोनार निवासी कोटम मंगलम थाना रामजीनगर जनपद विचरापल्ली ;तमिलनाडुद्ध को बारादरी थाना क्षेत्र कैसरबाग से गिरफ्तार कर किया। जिसके खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal