कुशीनगर। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की तबीयत शनिवार को कुशीनगर में बिगड़ गई। पड़रौना की जनसभा किए बगैर ही शीला गोरखपुर वापस लौट गई। शीला 27 साल यूपी बेहाल यात्रा को लेकर कुशीनगर के दौरे पर आई थी। कयास लगाया जा रहा है कि तेज धूप के कारण पूर्व मुख्यमंत्री की तबियत बिगड़ी।पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले ने जिले की सीमा के सुकरौली बाजार में ढाई बजे प्रवेश किया। हाटा, कसया में संक्षिप्त स्वागत कार्यक्रमों में शरीक होते हुए वह चार बजे कसया से पड़रौना जनसभा को संबोधित करने जा रही थी। जनसभा स्थल के चार किमी पूर्व रवींद्रनगरधूस जिला मुख्यालय पहुंचते-पहुंचते उनकी तबियत बिगड़ गई।पूर्व मुख्यमंत्री के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल व आरपीएन सिंह भी थे। रवींद्रनगरधूस से पूर्व मुख्यमंत्री को विदा कर दोनों नेता 27 साल यूपी बेहाल यात्रा लेकर जनसभा स्थल पहुंचे और कार्यक्रम को गति दी।