लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को टाउनहाल शैली में कथित ‘गौरक्षकों’ पर तीखा हमला बोला। मोदी के हमले से नाराज विश्व हिंदू परिषद (विहिप) समेत कई हिंदू संगठनों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। चुनावी मौसम में कांग्रेस ने भी इसका क्रेडिट लेने के लिए मौका हाथ से नहीं जाने दिया। यूपी कांग्रेस सीएम कैंडिडेट शीला दीक्षित ने अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी केवल गाय की पूजा कर सकती है, लेकिन उनकी सुरक्षा नहीं कर सकती। शीला ने कहा कि गाय की सुरक्षा हमारी (कांग्रेस की) प्राथमिक जिम्मेदारी है। शीला दीक्षित ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि अगर उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो यहां की सड़कें गायों से भरी हैं। ऐसे में गायों के लिए शेड्स की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि वे सुरक्षित रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal