मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 159 अंक से अधिक तेजी के साथ खुला। एशिया के अन्य बाजारों में तेजी के बीच रिजर्व बैंक की आज होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले ब्याज दर से जुडे शेयरों में मजबूती रही।
डालर के मुकाबले रपये में बढत से भी धारणा पर सकारात्मक प्रभाव पडा।तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 159.36 अंक या 0.56 प्रतिशत की बढत के साथ 28,402.65 अंक पर खुला। वाहन, जमीन-जायदाद, बैंक, तेल एवं गैस तथा पावर ट्रेडिंग कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में यह तेजी आयी।पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 415.76 अंक मजबूत हो चुका है।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 34.30 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढत के साथ 8,772.40 अंक पर खुला।कारोबारियों के अनुसार नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद में निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी।एशिया के अन्य बााजारों में हांगकांग के हैंग सेंग और जापान के निक्की में तेजी रही। चीन के बाजारों में आज अवकाश है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal