मुंबई। शेयर बाजारों में कल की तेजी आज प्रारंभिक कारोबार में भी बनी हुई थी और बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सैंसेक्स 61 अंक ऊपर चल रहा था। विदेशों से मिले जुले संकेतों के बीच स्थानीय बाजार में चुनिंदा कंपनियों के शेयरों को लिवाली का समर्थन दिख रहा था। प्रारंभिक कारोबार में सैंसेक्स बुधवार के बंद की तुलना में 60.51 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 28,432.74 पर तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 22.60 अंक (0.25 प्रतिशत) चढकर 8,749.20. पर चल रहा था।अन्य एशियायी बाजारों में हांगकांग में शुरुआत में 0.47 प्रतिशत तेजी थी पर जापान का निक्केई प्रारंभ में 1.20 प्रतिशत नीचे था। चीन में सरकारी अवकाश के चलते बाजार बंद था। अमेरिका का डाउजोंस सूचकांक कल 0.18 प्रतिशत गिर कर बंद हुआ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal