वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 72 अंक गिरकर 335,077 पर और निफ्टी 11 अंक गिरकर 10,671पर खुला.
बता दें कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स 0.20 फीसदी गिरा है.सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें को ऑटो, फार्मा और पीएसयू शेयर्स को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.बैंक, मेटल, आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. उधर, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन रुपए की कमजोर शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर 67.77 के स्तर पर खुला. जबकि गुरूवार को रुपए बढ़त के साथ बंद हुआ था.
उल्लेखनीय है कि हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सुबह 10 :45 बजे सेंसेक्स 127 अंकों की गिरावट के साथ 35021 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ़्टी 26 अंकों की गिरावट के साथ 10656 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में गिरावट देखी गई. बीएसई 127 अंकों की गिरावट के साथ 35021 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 26 अंकों की गिरावट के साथ 10656 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.