जम्मू। श्रीनगर के सदरबल में खड़ी एक स्कार्पियो को रहस्यमयी परिस्थति में आग के हवाले किया गया जिसमें गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रीनगर के दरगाह क्षेत्र के सदरबल में बुधवार को दोपहर में कुछ शरारती तत्वों ने स्कार्पियो को आग के हवाले कर दिया जिसमें स्कार्पियो पूरी तरह जल गई है।
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आग लगाने के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया है। बताते चलें कि दो दिन पूर्व भी कुछ नकाबपोश शरारती तत्वों ने दो टाटा सूमो गाड़ियों से यात्रियों को उतार कर उन्हें आग के हवाले कर दिया था।