Friday , January 10 2025

श्रीलंका की जिम्बाब्वे पर बडी जीत

shreeहरारे। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और सलामी बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा के नाबाद शतक की मदद से श्रीलंका ने आज यहां जिम्बाब्वे को 153 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज करके त्रिकोणीय एकदिवसीय अंतररष्टरीय क्रिकेट श्रृंखला में अपने अभियान का शानदार आगाज किया।

श्रीलंका ने टास जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया और उसकी टीम को 41 । 3 ओवर में 154 रन पर ढेर कर दिया। बाद में उसने केवल 24 । 3 ओवर में दो विकेट पर 155 रन बनाकर बडी जीत हासिल की।

 मैन आफ द मैच डिसिल्वा ने 75 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से नाबाद 78 रन बनाये। उन्होंने कुशल परेरा : 21 : के साथ पहले विकेट के लिये 56 और निरोशन डिकवेला : 41 : के साथ दूसरे विकेट के लिये 84 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की। डिकवेला ने अपनी 38 गेंद की पारी मंे छह चौके लगाये। कुशल मेंडिस 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले जिम्बाब्वे की पारी शुरु से ही लडखडा गयी। उसके छह विकेट 50 रन पर निकल गये थे। इसके बाद पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर मूर : 47 : और कप्तान ग्रीम क्रेमर : नाबाद 31 : ने सातवें विकेट के लिये 55 रन जोडे। निचले क्रम के बल्लेबाज डोनाल्ड टिरिपानो : 19 : और टिनसे पेनयांगरा : 12 : भी दोहरे अंक में पहुंचे।

 श्रीलंका की तरफ से अपना पहला वनडे खेल रहे मध्यम गति के गेंदबाज असेला गुणरत्ने सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 21 रन द ेकर तीन विकेट लिये। उनके अलावा सुरंगा लखमल, नुवान प्रदीप और नुवान कुलशेखरा ने दो । दो विकेट हासिल किये।टूर्नामेंट की तीसरी टीम वेस्टइंडीज है जिसके खिलाफ श्रीलंका इसी मैदान पर बुधवार को अपना दूसरा मैच खेलेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com