नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एक बार फिर से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में तैनात मैगसैसे पुरस्कार विजेता आईएएस संजीव चतुर्वेदी को उनका ओएसडी बनाने के लिए कहा है। इससे पहले केजरीवाल ने गत फरवरी 2015 में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर संजीव चतुर्वेदी की प्रतिनियुक्ति दिल्ली सरकार में करने की मांग रखी थी, जिसे 16 महीने बाद हाल ही में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली अपॉइंटमेंट कमिटी ऑफ कैबिनेट ने खारिज कर दिया था। केजरीवाल ने अब अपने पत्र में मोदी को लिखा “ आज तक ऐसा नहीं हुआ कि किसी मंत्री या मुख्यमंत्री ने कोई अफसर अपने निजी स्टाफ के लिए मांगा हो और वो ना मिला हो। 16 महीने तक मांग पेंडिंग रखकर खारिज कर दी गई जबकि संजीव चतुर्वेदी सभी क्राइटेरिया पर खरे उतरे रहे थे। चतुर्वेदी जैसे ईमानदार अफसर का आज तक सही इस्तेमाल नहीं हो पाया। दिल्ली की जनता के हित के लिए चतुर्वेदी को मुख्यमंत्री का ओएसडी के तौर पर भेजने की मांग पर फिर विचार करें।“ दूसरी ओर चतुर्वेदी को 2014 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद से हटा दिया गया था। इसे लेकर केंद्र सरकार और उनका खासा विवाद भी हुआ था। तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा था कि चतुर्वेदी इस पद के लायक नहीं हैं। चतुर्वेदी अभी एम्स में सहायक सचिव हैं।