संभल । कोतवाली क्षेत्र में सूरजकुंड गेट के निकट पति ने अपनी 26 वर्षीय पत्नी पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसके हाथ और पैर बुरी तरह झुलस गयी। इससे हालत गंभीर बनी है।
क्षेत्राधिकारी वी के सिंह बालियान ने आज बताया कि सपना कल शाम मंदिर से लौट रही थी। रास्ते में उसके पति राजेश ने उस पर तेजाब फेंक दिया।
उन्होंने बताया कि महिला का हाथ और पैर झुलस गये हैं। उसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। सपना की राजेश से दो साल पहले शादी हुई थी। पति से झगडे के बाद पिछले चार महीने से सपना मायके में रह रही है।