लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र के अरोना गांव के पास कांवरियों से भरी ट्रैक्टर— ट्राली को एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्राली पलट गई उसमें बैठे 29 कांवरियां घायल हो गए। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिनहट थाना प्रभारी सुरेश यादव ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब एक बजे सूचना आई कि अरोना गांव के पास दुर्घटना हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। वहीं रोडवेज बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। हादसे के तुरंत बाद ही बस चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने कांवरियों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली में सवार सभी कांवरिया अयोध्या से लौट रहे थे और अपने जनपद कन्नौज जा रहे थे। यह घटना उस दौरान हुई जब यह लोग सभी लखनऊ के चिनहट से होते हुए कन्नौज जा रहे थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal