लंदन। लंदन में दुनिया के सबसे बड़े विमान फ्लाइंग बम ने पहली उड़ान भरी है।इसको फ्लाइंग बम नाम दिया गया है। लंदन के Cardington एयरफील्ड से इस फ्लाइंग बम ने कल परीक्षण के तौर पर अपनी पहली सफल उड़ान भरी.Airlander 392 मीटर लंबे, 44 मीटर चौड़े और 26 मीटर ऊंचे इस एयरक्राफ्ट के निर्माण में 25 मिलियन पौंड यानी करीब दो अरब रुपये का खर्च आया है। करीब 10 साल का वक्त इसे बनाने में लगा है। हीलियम गैस से उड़ने वाले इस एयरक्राफ्ट का कुछ हिस्सा विमान का है, कुछ शिप का, तो कुछ हेलिकॉप्टर का।दुनिया के इस सबसे बड़े एयरक्राफ्ट की कुछ और बड़ी खासियतें भी जान लीजिए। तीन हफ्ते तक ये हवा में रह सकता है। क्रू मेंबर्स समेत 48 यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह ले सकता है। 10 हजार टन सामान ढो सकता है। किसी पैसेंजर जेट के मुकाबले इसकी लंबाई करीब 15 मीटर ज्यादा है।148 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने वाला ये एयरलैंडर आप में ये एक हेलिकॉप्टर भी है। क्योंकि इसे उड़ने और उतरने के लिए Airlander 2रनवे की जरूरत नहीं पड़ती। यही नहीं. इसे पानी पर भी उतारा जा सकता है. रिमोट से इसे कंट्रोल किया जा सकता है. ब्रिटेन की हाइब्रिड एयर व्हीकल्स कंपनी ने इसका डिजाइन तैयार किया है और दावा है कि ये एयरक्राफ्ट शोर नहीं करता है और न प्रदूषण छोड़ता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal