Friday , January 3 2025

समय पर पूरा करें अधूरी परियोजनाओं का कामः शिवपाल

shivलखनऊ। कार्यदायी विभागों के अधिकारी अधूरी परियोजनाओं को समय से पूरा करायें। कार्यक्रमों को मानक व्यवस्था के साथ पूर्ण करने की कार्यवाही की जाये यह निर्देश प्रदेश के लोक निर्माण सिचाई सहकारिता बाढ नियंत्रणए भूमि विकास एवं जल संसाधन मंत्री शिवपाल सिह यादव ने लोक निर्माण विभाग के देवकली गेस्ट हाउस में आयोजित एक अधिकारियों के बैठक में दिया। इस बैठक में लोक निर्माण मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुआ कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम समय से पूरा कराये जाये। सिंचाई मंत्री श्री यादव ने कहा कि नहरों को पूरी संभावना के साथ संचालित किया जाये। इसका पानी टेल तक पहुचाने की कार्यवाही की जायें। अधिकारी सिंचाई के लिए स्थापित राजकीय नलकूपों को पूरी क्षमता तक चलाने की पहल करें। लोक निर्माण मंत्री ने बाढ नियंत्रण के कार्यों में लगे अधिकारी को सचेत किया कि मानसूनों के दिनों में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव तैयारी करें। उन्होनंे नहरों के तटबंधों की देखरेख करने का निर्देश दिया। लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक अधूरे कार्याें की गहन समीक्षा कर कहा अपूर्ण कार्याें को पूरा कराने में आ रही कठिनाई को दूर करने की कार्यवाही की जायें। यदि कही धन की कमी हो तो उससे दूर करने के लिए शासन से सम्पर्क कर लिया जाये। लोक निर्माण मंत्री ने विधुत बाधा से बन्द नलकूपों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देशित किया की सभी खराब नलकूपों को तुरन्त चालू कराया जाये। श्री शिवपाल सिंह यादव शनिवार को जनपदण्औरैया में विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि दैवीय आपदा से प्रभावित किसानों को राहत सहायता उपलब्ध कराई जाये। बैठक में प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिचाई मंत्री ने निर्देश दिया कि अधिकारी अधूरी परियोजनाओं को पूरा कराने के लिए पूरी क्षमता के साथ कार्य करेें। उन्होनें सहकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्यक्रम पूरी क्षमता के अनुसार पूरे किये जायें। इस बैठक में लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि विकास कार्याें और परियोजनाओं को समय से पूरा किया जायें। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में आ रही कठिनाई की पूछताछ की। लोक निर्माणए सिंचाई एवं सहकारिता मंत्री ने इस बैठक में कार्यक्रम वार योजनाओं की समीक्षा की उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक कार्यक्रम मानक गुणवत्ता के आधार पर बल दिया। लोक निर्माण विभाग के देवकली निरीक्षण गृह में लोक निर्माण मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं की भी एक बैठक ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं से विभिन्न कार्यक्रमों का फीडबैक लिया। बैठक में उन्होंने ंयोजनाओ का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहंुचाने पर बल दिया। लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं की निरंतर समीक्षा की जायें। प्रत्येक कार्यक्रम में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होनंे अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुचाने की कार्यवाही की जाये। बैठक में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तवएमुख्य विकास अधिकारी सत्येन्द्र नाथ चैधरीए अपर जिलाधिकारी एके सिह तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com