अम्बिकापुर। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक लाने राज्य स्तरीय सायकल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को कलेक्टर भीम सिंह औ दंगल फिल्म की कलाकार बबीता फोगाट ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
महिला एवं पुरूष सीनियर एवं जूनियर वर्ग में सायकल रेस प्रतियोगिता में 196 प्रतियोगियों ने भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दंलग फिल्म की अभिनेत्री बबीता फोगाट ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य सरगुजा जिला खेल के क्षेत्र में भी काफी आगे है।
यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा रहे हैं। यहां के जनसामान्य से मुझे अपार गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित नागरिकों शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि हमारे बीच दंगल फिल्म की बबीता फोगाट उपस्थित हैं जो युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स़्त्रोत हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित नगरवासियों को सायकल रैली के सफल आयोजन की शुभकामना देते हुए बताया कि मैनपाट महोत्सव में फोगाट सिस्टर्स गीता एवं बबीता द्वारा बालिकाओं से सीधे संवाद किया जायेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal