लखनऊ। पारा क्षेत्र में कोटेदार खुलेआम कार्डधारकों को मिलावटी राशन बांटकर अपनी जेब भरने में लगे हैं। पारा के माया त्रिपाठी राशन की दुकान में मंगलवार को कार्डधारक को मिलावटी और गन्दा गेंहू देने पर कार्डधारक ने इसकी शिकायत डीएसओ और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी से की गई, तो वह मौके पर पहुंचकर मामले को दबाने में जूट गये। कार्डधारक द्वारा मिलावटी राशन दिए जाने पर जब इसका विरोध किया, तो वहा मौजूद वितरण कर्मचारी बत्तमीजी पर उतारू हो गया और अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देने लगा। इस बीच मौके पर पहुंचे फोटोग्राफर ने राशन दुकान की फोटो खीच लिया। जिससे कोटेदार आग बबूला हो गया और फोटोग्राफर को धमकाने लगा। जिसके बाद कोटेदार की शिकायत अधिकारियों से की गई। मामले की जानकारी आलाधिकारियों तक पहुंचा, तो क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पहुंचे तब तक कोटेदार और कर्मचारी ने मिलावटी माल के ऊपर गेंहू के 2 बोर डाल दिए। जिससे ये न पता न चले की मिलावटी राशन है कि नहीं। अधिकारियों की मौजूदगी में जब दुकान का निरीक्षण किया गया, तो सब ठीक पाया गया। परन्तु कार्डधारक ने मौके पर ही कोटेदार की पोल खोल दी। जिसके बाद अधिकारी चलते बने और कोई कार्रवाई नहीं की।
गन्दगी के बीच बांटते है राशन-
कोटेदार का दुकान पर न होना वितरण कर्मचारी के लिए बहुत फायदेमंद है जिससे जैसे चाहे वैसे राशन का वितरण किया जाता है। कर्मचारी राशन वितरण की जगह पर चप्पल डालकर राशन बांटते है जो की गलत है बावजूद इसके अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं।