नई दिल्ली। एयरपोर्ट पर अभिनेता पुलकित उस समय आग बबूला हो गए जब फोटोग्राफर्स ने उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड यामी गौतम के साथ तस्वीरें खींच लीं. हुआ कुछ यूं कि ‘सनम रे’ की शूटिंग के दौरान श्वेता भी अपने पति के साथ शूटिंग के लिए शिमला रवाना हुई थी लेकिन सेट पर उन्हे पुलकित और यामी की करीबियां खटकने लगीं. पुलकित यामी और श्वेता शिमला में साथ जिम भी जाते थे और वहां भी यामी पुलकित के करीब होती दिखती रही. फिर क्या था श्वेता को आया जोरदार गुस्सा और वो यामी से भिड़ गईं और उन्हें ऑलमोस्ट थप्पड़ मार ही चुकी थीं जिसके बाद किसी तरह मामला सुलझाया गया.खबरों के मुताबिक यामी ने श्वेता से झगड़ते वक्त ये भी कहा कि ‘क्या तुम्हें लगता है कि मैं तुम्हारे पति को तुमसे अलग कर दूंगी?’हालांकि बाद में यामी ने श्वेता से माफी भी मांगी. लेकिन यामी श्वेता को जिस बात का डर था वो ही हुआ. पुलकित और श्वेता की राहें अलग हो गई. इन दोनों का तलाक भी हो चुका है. अब इस दूरी का जिम्मेदार कौन है ये तो श्वेता और यामी ही जानें।