पणजी। अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर काले धन पर अमित शाह और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेनिफेस्टो को चुनावी जुमला बताते हैं लेकिन हमारे लिए, आम आदमी पार्टी के लिए मेनिफेस्टो गीता है, कुरान है। उन्होंने कहा कि हम आपके साथ बैठ कर आपके लिए मेनिफेस्टो बनाएंगे।
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गोवा के दौरे पर गए केजरीवाल ने कहा, ‘आज हम गोवा के टूरिज्म सेक्टर के लिए चर्चा करने के लिए खड़े है। गोवा इंटरनेशनल स्तर पर टूरिस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। लोग यहां गोवा की खूबसूरती देखने आते हैं। बहुत कम लोग हैं जो सिर्फ सेक्स, ड्रग्स और गैंबलिंग के लिए आते हैं और जो चंद लोग इस तरह का काम कर रहे हैं वो कैसे कर रहे है?’
उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार चाहे तो एक मिनट में सब बंद करवा सकती है। राजनीतिक संरक्षण पॉलिटिकल सरपरस्ती से सब चलता है। क्योंकि पैसा ऊपर तक पहुंचता है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जब मैं मुख्यमंत्री बना था तब कोई इंटरनेशनल इवेंट नहीं होता था। ऐसा इसलिए था क्योंकि 27 जगह से एनओसी लेना पड़ता था लेकिन हमने डेढ़ साल में ऐसी व्यवस्था बनाई कि सब काम ऑनलाइन हो जाए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal