कराची। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर चाहते है कि अगर उनके जीवन पर फिल्म बनती है तो उनका किरदार सुपरस्टार सलमान खान निभाएं।आपको बता दें कि बॉलीवुड में आज कल खिलाडिय़ों के जीवन पर आधारित फिल्में बनाने का चलन बढ़ गया है अब तक बॉलीवुड में भाग मिल्का भाग से लेकर मैरी कॉम और फिर सुल्तान से लेकर अजहर तक, बॉलीवुड में खिलाडिय़ों के जीवन पर आधारित फिल्में बन चुकी है। आने वाले हास्य कार्यक्रम इंडियन मजाक लीग में जज की भूमिका दिखने वाले अख्तर इससे सहमत दिखे।अख्तर ने एक साक्षात्कार में कहा, मैं जानता हूं कि इसका चलन है, लेकिन इस मामले में फैसला करने वाला मैं कोई नहीं होता। अगर लोगों को लगता है कि मेरा जीवन रोचक और प्रेरणादायक है तो वह फिल्म बना सकते हैं, अगर नहीं तो कोई बात नहीं। यह प्रशंसक और फिल्म निर्माता तय करेंगे।अख्तर ने कहा, लेकिन अगर ऐसा होता है तो मैं बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान को अपना किरदार निभाते देखना चाहूंगा।
