चंडीगढ़। संगरूर के सांसद भगवंत मान ने कथित रुप से चार दिन से गायब है। अब वे कहां हैं फिलहाल कोई नहीं जानता। कुछ लोगों का कहना है कि कहा ये अाम अादमी पार्टी का कोई नया ड्रामा तो नहीं। भगवंत की रैली 12 सितंबर को मोगा के बाघापुराना में थी जिसके बाद से वे किसी को नजर नहीं अाए।मान ने फतेहगढ़ रैली दौरान खुद को पत्रकारों से दुर्व्यवहार कर मुसीबत में डाल लिया जिसके बाद उन पर मुकदमा भी दर्ज किया गया। इसके अलावा, उनके ‘पीने की आदत “पार्टी के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गया है। फेसबुक पर लाईव रहने वाले भगवंत मान का अाखरी स्टेटस 12 सितंबर सुबह 8.37 को ही अपडेट किया गया। वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से छपार मेले में करवाई गई राजनीतिक कांफ्रैंस दौरान भगवंत मान की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी।.पार्टी के सीनियर नेता संजय सिंह ने भगवंत का बचाव करते हुए उन्हें निजी कामों में मसरूफ़ बताया। सियासी हलकों में यह भी चर्चा है कि एच.एस.फुल्का के साथ तकरार के चलते भगवंत की तरफ से यह दूरी बनाई गई है।कुछ लीडर कह रहे हैं कि वह दिल्ली में हैं तो कुछ कह रहे हैं कि पूवरेतर में गए हुए हैं जबकि किसी को यह भी नहीं पता कि वह अकेले गए हैं या किसी को साथ लेकर गए हैं। यह बात तो क्लीयर हो गई है कि मान पंजाब में नहीं हैं। माना जा रहा है कि वह पंजाब से कहीं बाहर चले गए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal