Saturday , January 11 2025

साऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमलों में 26 बच्चों की हुई मौत

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि यमन में साऊदी नेतृत्व वाले दो गठबंधन के हवाई हमलों में पिछले तीन वर्षों में 26 बच्चों की मौत हो चुकी है। साथ ही पिछले तीन वर्षों में नागरिकों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों के मामले की नई सिरे से स्वतंत्र जांच किये जाने की वकालत की है।

संयुक्त राष्ट्र सहायता प्रमुख मार्क लोकॉक ने कल बताया कि अल-दुरायहिमी जिले में विद्रोही के कब्जे वाले शहर हुदयदाह के दक्षिण में बच कर निकलने के दौरान गुरुवार को चार महिलाओं और कम से कम 22 बच्चे मारे गए। वहीं अल-दुरायहिमी में हुए एक अन्य हवाई हमले में चार अन्य बच्चे भी मारे गए।

मानवतावादी मामलों के उपमहासचिव ने एक बयान में कहा, ‘‘दो हफ्ते में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब साऊदी नेतृत्व नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमलों में 20 से अधिक लोग हताहत हुए हैं।’’ लोकॉक ने संयुक्त राष्ट्र की ओर से नए सिरे से “निष्पक्ष, स्वतंत्र और त्वरित जांच” की अपील की और कहा कि युद्ध पक्षों पर “प्रभाव रखने वाले लोगों” को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नागरिक सुरक्षित रहें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com