न्यूयार्क/नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा की सातवीं वरीय जोड़ी यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है। सातवीं सीड सानिया और बारबोरा की जोड़ी ने तीसरे दौर में गैर वरीय अमेरिका की निकोल गिब्स और जापान की नाओ हिबिनो की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-4 7-5 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। क्वार्टरफाइनल में सानिया-बारबोरा की जोड़ी का सामना शीर्ष वरीय कैरोलीन गार्सिया और क्रिस्टीना म्लोदेनोविच की फ्रांसीसी जोड़ी से होगा।
हालांकि शीर्ष भारतीय पुरूष खिलाड़ी बोपन्ना ने निराश किया और वह मिश्रित युगल के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जीत नहीं दर्ज कर सके। इससे पहले वह पुरूष युगल के दूसरे ही राउंड में अपने जोड़ीदार डेनमार्क के फ्रेडरिक नीलसन के साथ हारकर बाहर हो गये थे। बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार कनाडा की गैबरिएला डाबरोवस्की को अच्छी शुरूआत के बावजूद कोलंबिया के राबर्ट फराह और जर्मनी की एना लीना ग्रोएनफील्ड ने 58 मिनट तक चले मैच में 6-1, 2-6, 8-10 से हार का सामना करना पड़ा।