Thursday , September 12 2024

सानिया मिर्जा की आत्मकथा का विमोचन करेंगे शाहरूख

saniyaहैदराबाद। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान टैनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की आत्मकथा ‘ एस अगेंस्ट आड्स’ का विमोचन करेंगे। किताब पिछले सप्ताह लांच की गई थी जिसमें सानिया के जीवन के तमाम अहम घटनाक्रमों और उसकी उपलब्धियों का जिक्र है ।उन्होंने कहा कि यह उसकी किताब है और अब तक उसके जीवन के घटनाक्रमों का इसमें जिक्र है। इसमें उसके जीवन से जुड़े विवादों को भी छुआ गया है। हार्पर कोलिंस द्वारा प्रकाशित ‘एस अगेंस्ट आड्स’ जल्दी ही मुंबई समेत विभिन्न शहरों में लांच की जाएगी। मुंबई में सलमान खान इसका विमोचन कर सकते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com