Tuesday , April 22 2025

सामूहिक प्रयास से टीम दलीफ ट्राफी का खिताब जीतने में सफल रही: गंभीर

gamग्रेटर नोएडा। इंडिया ब्लू को दलीफ ट्राफी का खिताब दिलाने वाले कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि सामूहिक प्रयास से टीम खिताब जीतने में सफल रही। रवींद्र जडेजा (पांच विकेट) और कर्ण शर्मा (तीन विकेट) की दमदार गेंदबाजी के सामने शिखर धवन और युवराज सिंह जैसे सितारों से सजी इंडिया रेड ने दलीप ट्राफी फाइनल के आखिरी दिन बुधवार को यहां पूरी तरह समर्पण कर दिया और इस एकतरफा मुकाबले में इंडिया ब्लू 355 रन की शानदार जीत के साथ खिताब कब्जान में कामयाब रही। गंभीर ने मैच समाप्ति के बाद कहा, निश्चित रूप से टीम ने एकजुट होकर काफी अच्छा खेल दिखाया। टॉस जीतने के बाद 700 रन बनाना काफी अहम था। हमने एकजुट होकर जो प्रदर्शन किया वह काफी सफल साबित हुआ। अपनी कप्तानी में टीम को खिताब दिलाने से अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है। इससे ड्रेसिंग रूम में काफी आनंद आएगा।कप्तान ने कहा, टॉस जीतने के बाद अगर आपका कोई बल्लेबाज 250 का स्कोर बनाता है तो बहुत अच्छी बात है और मुझे उम्मीद है कि चेतेश्वर पुजारा अपने इस फॉर्म को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी जारी रखेंगे। पुजारा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिये मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com