 सिक्किम : सिक्किम के रंगफू में गुरुवार अल सुबह भूस्खलन के कारण एक शख्स की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हो गए हैं. और अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की संभावना है. भूस्खलन से सिक्किम को बंगाल से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 10 बंद हो गया है. करीब 150 मीटर बड़ा पत्थर हाईवे पर गिर गया है.
सिक्किम : सिक्किम के रंगफू में गुरुवार अल सुबह भूस्खलन के कारण एक शख्स की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हो गए हैं. और अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की संभावना है. भूस्खलन से सिक्किम को बंगाल से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 10 बंद हो गया है. करीब 150 मीटर बड़ा पत्थर हाईवे पर गिर गया है.
राहत और बचाव कार्य शुरू –
जिला पुलिस अधिकारी अमित ने बताया कि ‘तीन लोगों को बचा लिया गया है वहीँ एक ट्रक ड्राइवर का शव मलबे से निकाला गया है. और अभी दो लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. राहत और बचाव दल लगातार काम कर रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 5 बजे के करीब पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी से 75 किलोमीटर दूर भूस्खलन हुआ है. NH10 एकमात्र ऐसा रास्ता है जो सिक्किम को देश के अन्य राहों से जोड़ता है. और ऐसे में इस रास्ते के बंद होने से वाहनों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
 Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
				 
			 
		
		 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					