नयी दिल्ली । दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की। जंग ने राजधानी दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया फैलने के मद्देनजर सिसोदिया को फिनलैंड से दिल्ली लौटने के लिए कहा था। सिसोदिया फिनलैंड की शिक्षा प्रणाली का अध्ययन करने के लिए पिछले सप्ताह वहां गए थे । विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने उन पर ऐसे समय दिल्ली छोड़ने के लिए निशाना साधा था, जब शहर डेंगू और चिकनगुनिया से जूझ रहा है।सिसोदिया ने उपराज्यपाल के आवास के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए जंग पर निशाना साधा और कहा कि यदि कोई आपात स्थिति थी तो वह उन्हें पत्र लिखने की बजाय फोन कर सकते थे । उन्होंने कहा, मैंने उपराज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें फिनलैंड की शिक्षा प्रणाली के बारे में बताया । मैंने उन्हें बताया कि हम भी दिल्ली में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा कर सकते हैं तथा इन क्षेत्रों में कोई भी समझौता नहीं किया जाना चाहिए । इसके बाद एक व्यक्ति द्वारा ने सिसोदिया पर स्याही फेंक दी। सिसोदिया के हाथ, आंखों के पास और उनके सरकारी वाहन पर भी स्याही के निशान थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal