रिपोर्ट के मुताबिक वैदिक इंटर कॉलेज बड़ौत में आयोजित दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे के शिलान्यास समारोह के बाद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, हमने प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के शहर के साथ ही गांव में पर्याप्त बिजली की व्यवस्था की है जबकि पूर्ववर्ती बसपा और सपा की सरकारों में बिजली देने में भेदभाव किया जाता था.
बकौल योगी, गरीब और किसान को मुख्यधारा में लाना ही हमारी वरीयता है. चीनी मिलों ने अगर 15 अक्टूबर तक इनका भुगतान नहीं किया तो मिल मालिकों पर डंडा भी चलेगा. योगी ने आगे कहा कि प्रदेश में कांग्रेस, सपा, बसपा ने जाति के आधार पर समाज को बांटा है, लेकिन हमने सभी को अपना पर्व मनाने की आजादी दी है. उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा भी बाधा रहित निकली और कांवडिय़ों पर जमकर फूल भी बरसे.
दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास समारोह में मौजूद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सपा सरकार एनओसी नहीं दे रही थी. हाईवे के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले फेज में यह हाईवे अक्षरधाम से लोनी तक बनेगा जबकि दूसरे में बागपत से शामली तक और तीसरे फेज में सहारनपुर तक बनेगा. गडकरी ने कहा कि मोदी सरकार के पांचवे साल तक दो लाख किलोमीटर सड़कें बन जाएंगी.
वहीं, महापुरुषों के नाम पर सड़कें बनाने की चर्चा करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के साथ -साथ कांशीराम तक के नाम पर सड़क बनेगी.