भुवनेश्वर। रेत पर कलाकृतियां उकेरने वाले अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार सुदर्शन पटनायक ने बुल्गारिया के रूसे शहर में आयोजित रेत कलाकृति विश्व चैम्पियनशिप 2016 में पीपुल्स च्वाइस का स्वर्ण पदक जीता। सुदर्शन को यह अवॉर्ड शुक्रवार को उनकी रेत कलाकृति ड्रग्स किल्स स्पोर्ट्स के लिए मिला। इससे संबंधित एक बयान में कहा गया है कि सुदर्शन को सर्वाधिक सैलानियों के वोट मिले।
