नई दिल्ली। बांग्लादेश और मणिपुर की टीम ने शुक्रवार को 57वें सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लड़कों के जूनियर अंडर-17 वर्ग में शानदार जीत हासिल की। बांग्लादेश ने न्यू वेलिंगटन कैंप में खेले गए मैच में कार निकोबार को 6-2 से करारी शिकस्त दी।
अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए मैच में मणिपुर ने एएफबीबीएस को एकतरफा अंदाज में 4-0 से हरा दिया। खंगातर और मयोन कपिंग ने मणिपुर की जीत में दो-दो गोल किए।
इसी मैदान पर खेले गए मैचों में साइ ने त्रिपुरा को 2-0 से हरा दिया। उत्तर प्रदेश ने बिहार को 3-1 से हराया। मैच में उत्तर प्रदेश के सौरव राय ने 11वें मिनट में गोलकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद प्रमोद पासवान ने 21वें मिनट में शानदार गोल दागकर अपनी टीम उत्तर प्रदेश को 2-0 की उपयोगी बढ़त दिलाई।
सेंट्रल कोस्ट मरीनर्स एफसी और डीडीएफसी के बीच खेले गए मैच सेंट्रल कोस्ट मरीनर्स एफसी ने 2-0 से जीत हासिल की। क्लब एटलेटिको परानेंस ने इंडोनेशिया को 4-0 से परास्त किया।
न्यू वेलिंगटन कैंप में खेले गए अन्य मैचों में मिजोरम ने भारतीय रेलवे को 2-1 से पस्त किया।डीजी एनसीसी ने सिक्किम को एकतरफा मैच में पस्त कर दिया। डीएसके शिवाजिएंस लीफा ने मोहान बगान को 4-2 से कड़े मैच में शिकस्त दी। शिलांग लाजोंग एफ०सी ने एफसी पुणे सिटी को संघर्षपूर्ण मैच में 2-1 से शिकस्त दी।