Monday , May 29 2023

सेंसेक्स में मामूली बढ़त, निफ्टी गिरा

sanमुंबई। गुरुवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख देखने को मिल रहा है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्सउ 15 अंक बढ़कर 27,790 पर आ गया। दूसरी ओर नैशनल स्टॉाक एक्सबचेंज (एनएसई) का सूचकांक 8 अंक गिरकर 8,567 पर पहुंच गया।इससे पहले बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 310.28 अंक की गिरावट आई थी और यह 1.10 प्रतिशत गिरकर 27,774.88 पर बंद हुआ। वहीं नैशनल स्टॉ क एक्स चेंज के सूचकांक में भी कल के कारोबार में गिरावट आई थी और यह 102.95 अंक या 1.19 प्रतिशत गिरकर 8,575.30 पर बंद हुआ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com