नई दिल्ली। ग्लोबल बाजारों ने भारतीय बाजारों का मूड बिगाड़ा है। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय बाजार भारी गिरावट के साथ खुले हैं। सैंसेक्स करीब 415 अंक टूटा है और वहीं निफ्टी भी 133 अंकों की गिरावट दिखा रहा है। फिलहाल सैंसेक्स 28380 के आसपास कारोबार कर रहा है और निफ्टी 8735 के नीचे फिसला है।दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 2.1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स 2.6 फीसदी गिरकर 3,870 के स्तर पर आ गया है।बाजार में आईटी शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंकिंग, ऑटो, फाइनैंशियल सर्विसेज और रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा कमजोरी दिखा रहे है और 2 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं। केवल आईटी सेक्टर करीब 0.3 फीसदी मजबूत नजर आ रहा है।बैंकिंग शेयरों में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 2.2 फीसदी टूटकर 19,795 के स्तर पर आ गया है। वहीं बी.एस.ई. का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.3 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी, ऑटो, कैपिटल गुड्स और रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा फिसले हैं।फिलहाल बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स 415.86 अंक यानी 1.44 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 28381.39 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।