श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर इलाके में हिंसा पर उतारु प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुये संघर्षों में 15 वर्षीय एक लडके की मौत हो गयी। इसके साथ ही घाटी में जारी आशांति में मरने वालों की संख्या बढ कर 69 हो गयी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोपोर इलाके के लोडोरा में पत्थर फेंक रहे प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों द्वारा कथित तौर की गयी गोलीबारी में दानिश मंजूर और छह अन्य व्यक्ति घायल हो गये। उन्होंने बताया कि सोपोर शहर के एक अस्पताल ले जाते समय दानिश की मौत हो गयी। इस मौत के साथ ही कश्मीर में जारी अशांति में मरने वालों की संख्या 69 हो गयी है। अधिकारियों ने आज कश्मीर के सभी इलाकों से 53 दिनों के बाद कर्फ्यू हटा लिया इसी बीच यह ताजा संघर्ष हुए हैं।
इसके पहले, एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘कश्मीर में कहीं भी आज कर्फ्यू नहीं है। यहां तक कि श्रीनगर के एम आर गंज और नौहट्टा दो थाना क्षेत्रों से भी कर्फ्यू हटा लिया गया है।” उन्होंने बताया कि पूरे कश्मीर में स्थिति में सुधार होने पर अधिकारियों ने कर्फ्यू हटा लिया है। अधिकारी ने बताया कि घाटी में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की मौजूदगी को बढा दिया गया है।