नई दिल्ली। सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग सोमवार से ऑस्ट्रेलिया की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। दोनों देशों के बीच बढ़ते सैन्य सहयोग के बीच सेना प्रमुख की यह यात्रा काफी मायने रखती है। अपने दौरे में सेना प्रमुख आस्ट्रेलियाई सशस्त्र बलों के महत्वपूर्ण रक्षा प्रतिष्ठानों में जाएंगे। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के सेना प्रमुख सहित कई वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।