Friday , January 3 2025

सोशल मीडिया पर महिला पत्रकार से अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में स्थित एक प्रतिष्ठित खबरिया चैनल में एंकर के रूप में कार्यरत एक महिला पत्रकार से सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और आपत्तिजनक बात लिखने के आरोप में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. नगर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि एक महिला पत्रकार ने छह नवंबर को थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज कराया था कि गुलशन कश्यप आदि द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर उनको फॉलो किया जा रहा है और ब्लॉक करने के बाद ये लोग फेसबुक आदि पर आपत्तिजनक मैसेज और कमेंट कर रहे हैं. 

एसपी ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया था कि ये लोग उसे लगातार परेशान कर रहे हैं तथा उसका पीछा करके उसका अपहरण करने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को एक सूचना के आधार पर हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले गुलशन कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com