लखनऊ। मुख्यमंत्री के हाइवे व प्रमुख सड़कों पर चेकिंग के निर्देश के बाद लखनऊ की सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान चला तो उसकी जांच के लिये एसएसपी मंजिल सैनी स्कूटी से ही निकल पड़ी। इस दौरान उन्होंने सात बड़े चौराहे सहित प्रमुख सड़कों पर सैकड़ों वाहनों की चेेकिंग की।
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री ने रविवार की शाम को सुबे के जनपदों में हाइवे व प्रमुख सड़कों पर निगरानी रखने और जांच करने के निर्देश दिये थे। इसके बाद एसएसपी लखनऊ भी अपने दलबल के साथ रात्रि नौ बजे से देर रात दो बजे तक राजधानी की सड़कों पर चेकिंग की। एसएसपी ने चेकिंग के दौरान स्कूटी पर बैठकर मौका मुआयना किया और खुद भी सैकड़ों वाहनों की चेकिंग की। एसएसपी मंजिल सैनी के पहुंचने की जानकारी न हो इसके लिये वह स्कूटी पर निकली थी और उनकी सहायक महिला एसआई स्कूटी चला रही थी। इस दौरान एसएसपी मंजिल सैनी का हजरतगंज इलाके में मीडिया के कैमरो का सामना हो गया और उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर में उन्होंने कहा कि रात्रि पहर चेकिंग अभियान कई बार चला है। प्रदेश की राजधानी को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। यहां लूट व कोई अन्य जघन्य अपराध न हो, इसके लिये वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा गया है।