अमेठी। विकास खण्ड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को स्नातक निर्वाचन का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जिसमें मात्र 48 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये पुलिस प्रासन काफी सतर्क रहा। मतदान केन्द्र का तिलोई के क्षेत्राधिकारी ने भी निरीक्षण किया।
गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक विधान परिषद सदस्य पद के लिये सम्पन्न हुये चुनाव में विकास खण्ड सिंहपुर में कुल 276 मतदाता थे। चुनाव में मुसाफिरखाना के खण्ड शिक्षाधिकारी व पीठासीन अधिकारी एनपीसिंह ने बताया कि 199 पुरुष मतदाताओं में 99 व 86 महिला मतदाताओं में 34 मतदाताओं ने अपने अपने मत का प्रयोग किया।
पीठासीन अधिकारी ने बताया कि 276 में 133 मतदाताओं ने अपना वोट डाला। स्नातक निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये थानाध्यक्ष रामराघव सिंह, उपनिरीक्षक मोहम्मद तारिक मय दल बल के मुस्तैद रहे। दोपहर करीब ग्यारह बजे तिलोई के क्षेत्राधिकारी हौशिला प्रसाद ने भी मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal