लखनऊ। पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर की पत्नी स्वाती सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर पलटवार करते हुए उनसे पूछा है कि क्या समाज में उन्हीं की इज्जत है, बाकि लोग इज्जतदार नहीं है ? स्वाती ने कहा कि समाज में हर व्यक्ति इज्जतदार है और सबका बराबर सम्मान होनाा चाहिए। उन्होंने कहा कि आत्मसम्मान के लिए बसपा नेताओं के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि मेरे पति दयाशंकर सिंह के बयान पर भाजपा ने तत्काल कार्रवाई की। मैं तो उसे भी ठीक मानती जब भाजपा मेरे पति पर एएफआईआर दर्ज कराती। एक जैसे ही मामले में बसपा सुप्रीमो ने अपने नेता नसीमुद्दीन और अन्य पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की। अपने नेताओं की अभद्र गाली को ठीक मानना उनकी नीचता की पराकास्ठा है। स्वाती ने कहा कि मायावती को प्रेसवार्ता करने के पहले अपने नेताओं की अभद्र गालियों का वीडियो देखना चाहिए। वे अपने नेताओं का बचाव करके महिलाओं के साथ न्याय नहीं अन्याय कर रहीं हैं। इस मामले में उनको बात करना है तो मेरे पास आकर करें। पत्रकार के एक सवाल पर स्वाती ने कहा कि मेरी लड़ाई अकेले है इसका बीजेपी से कोई लेना देना नहीं। मेरी लड़ाई को मीडिया व समाज के लोगों ने साथ दिया। स्वाती ने कहा कि उन्हें संसद में खड़ा होकर गाली देने का अधिकार है। तो ऐसे नेताओं को जनता जवाब देगी। उसने जनता से आह्वान किया कि अगले चुनाव में ऐसे नेता चुनकर न भेंजे। जिसे सिर्फ अपनी इज्जत की चिंता हो, दूसरे की नहीं। माया पर स्वाती ने यह भी आरोप मढ़ा कि इन्होंने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में बसपा सुप्रीमों जिस प्रकार से दलित राजनीति का रंग दे रही हैं। उसे कोई भी उचित नहीं ठहरायेगा। मेरी लड़ाई तो एक महिला, माँ व बेटी की है।