लखनऊ। स्वास्थ्य महकमे ने शासन की स्थानान्तरण नीति के तहत सूबे के विभिन्न अस्पतालों में तैनात नौ प्रयोगशाला सहायकों समेत एक चिकित्सक का तबादला कर दिया है। सभी को निर्देश जारी किया गया है कि वह तत्काल अपनी नवीन तैनाती के स्थान पर पहुँचकर कार्यभार ग्रहण करें और इसकी सूचना अविलम्ब शासन को उपलब्ध करायें। जनपद गाजीपुर के जिला चिकित्सालय में बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर तैनात डा. सैय्यद साहिद रजा को जनहित में स्थानान्तरित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ के अधीन तैनाती की गयी है।वहीं वाराणसी सीएमओ के अधीन कार्यरत दिनेश कुमार यादव को बलिया,आशीष कुमार तिवारी को बरेली से कानपुर,राहुल पाठक को मथुरा से बलिया,विमल कुमार पाठक को हाथरस से आगरा और हरिश्चन्द्र को बरेली से हटाकर मुख्य चिकित्साधिकारी बहराईच के अधीन किया गया है। इसी प्रकार सीएमओ रामपुर के अधीन कार्यरत अनिल कुमार का तबादला प्रतापगढ़,कृष्ण मोहन तिवारी को वाराणसी से बलिया,उमेश कुमार सिंह को संभल से रायबरेली और प्रदीप कुमार का तबादला ललितपुर से मिर्जापुर सीएमओ के अधीन किया गया है। इसकी जानकारी निदेशक स्वास्थ्य जी.के.कुरील ने दी।