Saturday , January 4 2025

स्‍वामी रामदेव कहा- रोहिंग्‍या यहां बस गए तो दस कश्‍मीर और तैयार हो जाएंगे

देश में रोहिंग्यों की बढ़ती आबादी पर बहुत राजनीति और बयानबाज़ी हो रही है। कोई उन्हें शरणार्थी कह कर उनके प्रति दया दिखाना चाहता है तो कोई उन्हें घुश्पेठिए कह कर देश से भागने ने मांग करता है। हाल ही में भारत के योग गुरु बाबा रामदेव ने भी रोहिंग्यों को लेकर एक बयान दिया है। 

दरअसल बाबा रामदेव एनआरसी मुद्दे पर बात कर रहे थे जिस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में सिर्फ चालीस लाख नहीं बल्कि तीन-चार करोड़ लोग अवैध तरीके से रहते हैं, इसमें रोहिंग्या ऊपर से और आ गए, जिनको गलत तरीके से ट्रेनिंग दी गई है। बाबा रामदेव ने ये भी कहा कि अगर इन लोगों को भारत में अवैध तरीके से रखा गया तो यहां दस और कश्मीर तैयार हो जाएंगे। 

गौरतलब है कि हाल ही में भारत के राज्य मंत्री ने भी कहा था कि ‘बड़ी संख्या में रोहिंग्या जम्मू-कश्मीर में शरणार्थी के तौर पर रह रहे हैं। देश की आंतरिक सुरक्षा को उनसे खतरा है और सुरक्षा से सरकार समझौता नहीं कर सकती। आपको बता दें कि अभी हाल ही में जम्मू के छन्नी हिम्मत छेत्र में पुलिस को एक रोहिंग्या बस्ती से करीब 29 लाख रुपये की नकदी मिली थी जिस मामले में अभी जांच चल रही है। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com