लखनऊ। मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालने वाली एक महिला मजदूर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेज दिया। चिनहट थानाक्षेत्र में मूलरूप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली शालिनी सिंह (30) अपने पति के साथ राधा पुरम कालोनी में रहकर मजदूरी करती थी। बताया जाता है रविवार दोपहर वह करीब साढ़े बारह बजे वहीं निर्माणाधीन बिल्डिंग में छत के ऊपर कपड़े सूखने के लिए डालने गई थी तभी ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर उसे उठाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी सांसे थम गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal