आगरा। आगरा शहर में 11 हजार हाईटेंशन लाइन से महिला के घायल होने के बाद थाना ताजगंज में पीड़ित परिवार ने निजी कम्पनी टोरंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आगरा में बिजली सप्लाई करने वाली निजी कम्पनी टोरंट के खिलाफ थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। कृष्णा पत्नी विक्रम उम्र 21 वर्ष निवासी ताजगंज घर के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गईं, जिसका निजी अस्पताल तें इलाज चल रहा है।
वहीं, पीड़ित परिवार की ओर थाना ताजगंज में टोरंट की लापरवाही के खिलाफ शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। विक्रम ने बताया कि उन्होंने कई बार टोरंट के अधिकारियों से झूल रहे हाईटेंश लाइन के तारों की शिकायत की थी। लेकिन किसी ने नहीं सुनी।