दिल्ली। बुरहान मुजफ्फर वानी के जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद घाटी में अपने कैडर को एकजुट रखने के लिए आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने महमूद गजनवी को अपना नया कमांडर नियुक्त किया है।हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन ने पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर के मुजफ्फराबाद में मंगलवार को हिज्ब की कमांड काउंसिल की बैठक बुलाई थी। बैठक में बुरहान वानी को श्रद्धांजलि देते हुए कमांडरों ने सर्वसम्मति से कश्मीर में महमूद गजनवी को ऑपरेशनल कमांडर नियुक्त किया है। हिजबुल मुजाहिदीन के 22 वर्षीय आतंकी बुरहान मुजफ्फर वानी के मारे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में हिंसक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 15 साल की उम्र में ही वानी हिजबुल से जुड़ गया था। वह सेना से अपने भाई की हत्या का बदला लेना चाहता था। वानी कश्मीर के त्राल का रहने वाला था। उसने दक्षिण कश्मीर में हिज्बुल को फिर से स्थापित करने का काम किया था। वह हमेशा फौजी वर्दी में नजर आता था और हिजबुल मुजाहिद्दीन का पोस्टर ब्वॉय नाम से मशहूर था। हिजबुल ने उसे पढ़े-लिखे नौजवानों को जोड़ने का जिम्मा सौंपा था। वानी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय था और उसपर 10 लाख रुपये का इनाम था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal