हाल ही में जहां भारतीय बाजार में nokia 7 .1 स्मार्टफोन को पेश किया गया था, वहीं आज कयास लगाए जा रहे हैं कि आज भारत में नोकिया अपना अगला स्मार्टफोन नोकिआ 8.1 भी पेश कर सकती है. बता दें कि इस संबंध में पहले जानकारी आ चुकी है कि यह फ़ोन आज ही पेश होगा. 
जानकारी के मुताबिक़, HMD ग्लोबल अपने नए Smart Phone नोकिया 8.1 को दुबई में लांच करने के बाद 10 दिसंबर को भारत में लांच करेगी. बताया जा रहा है कि Nokia 8.1 की लांचिंग नयी दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में होगी. नोकिया 8.1 की खासियतों की बात करें तो इसमें 6.18 इंच की बड़ी नॉच डिस्प्ले है. इसके अतिरिक्त इसमें डुअल रियर कैमरा भी मिलेगा.
इसके अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डाली जाए तो दुबई में शुरुआती मूल्य 399 यूरो यानि करीब 31,900 रुपये है व इसकी बिक्री युरोपियन मार्केट में दिसंबर के मध्य से प्रारम्भ होने जा रही है. नोकिया 8.1 ब्लू-सिल्वर, स्टील-कॉपर व आयरन-स्टील डुअल टोन कलर वेरियंट में मिलेगा. भारत में इसका मूल्य क्या होगा ? फ़िलहाल इस बात का जवाब नही मिल सका है. इस फोन में 3500 एमएएच की बैटरी हो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके साथ 18 वॉट का चार्जर भी मिलेगा.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal