शेविंग बाल हटाने के तरीकों में से सबसे सुरक्षित, आसान और साफ तरीका है. त्वचा विशेषज्ञों ने एक सर्वे में यह बात कही है. महिला रेजर ब्रांड ‘जिलेट वीनस’ द्वारा कराए गए रिसर्च में अगस्त 2016 में पूरे देश के 300 त्वचा विशेषज्ञों की राय ली गई थी.

उनसे मौजूदा समय में महिलाओं के लिए बाल हटाने की सबसे अच्छी विधि बताने को कहा गया था. सर्वे में खुलासा किया गया कि 70 फीसदी त्वचा विशेषज्ञ शेविंग को बाल हटाने का सबसे अच्छा तरीका मानते हैं.
त्वचा विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि बाल हटाने के तरीके को चुनते समय त्वचा विशेषज्ञ और महिलाएं सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता के पहलू पर सबसे ज्यादा ध्यान देती हैं. इसमें शेविंग और वैक्स, क्रीम का तुलनात्मक विश्लेषण भी किया गया. इसमें यह सामने आया कि शेविंग को सबसे ज्यादा बेहतर माना जाता है.
करीब 62 फीसदी त्वचा विशेषज्ञों ने सुरक्षा के मामले में शेविंग को सबसे बेहतर बताया. सर्वे में आगे मिथकों और भ्रांतियों पर भी स्पष्टीकरण दिया गया है. सर्वे में शामिल 225 त्वचा विशेषज्ञों में से 90 फीसदी दिल्ली से, 70 फीसदी बेंगलुरू से और 60 फीसदी से ज्यादा मुंबई से थीं. उन्होंने कहा कि आम भ्रांति के विपरीत शेविंग से बालों की मोटाई नहीं बढ़ती.
इसमें एक अन्य आम धारणा यानी त्वचा के कालेपन की भी बात की गई. सर्वे में शामिल करीब 60 फीसदी से ज्यादा त्वचा विशेषज्ञों ने कहा कि शेविंग से त्वचा काली नहीं होती. त्वचा विशेषज्ञ रश्मि शेट्टी ने कहा कि आज के दौर में बालों को हटाने के तरीकों में वृद्धि के साथ, भारतीय महिलाएं इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प चुनने के मामले में ज्यादा सतर्क हो गई हैं. भारतीय महिलाएं खास तौर से त्वचा की देखभाल के मामले में ज्यादा सतर्क रहती हैं.
उन्होंने कहा कि वे अब किसी उत्पाद को खरीदने से पहले उसके पीछे छपे विज्ञान को समझने में दिलचस्पी लेती हैं. इसलिए उचित यही है कि उन्हें सही जानकारी दी जाए. इस तरह वे एक सही फैसला लेकर अपनी जरूरत के मुताबिक बाल हटाने के सबसे बेहतर तरीके का चुनाव कर सकती हैं.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal