लंदन: पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में रिकार्ड 171 रनों की पारी खेलने वाले इंगलैंड के स्टार बल्लेबाज एलेक्स हेल्स अपनी इस तूफानी पारी के बावजूद टीम में स्थान बचाये रखने को लेकर संशय में हैं। हेल्स के मुताबिक यदि वह आगामी बंगलादेश क्रिकेट दौरे से अपना नाम वापिस लेते हैं तो वह टीम से अपना स्थान खो सकते हैं। बंगलादेश की राजधानी ढाका में गत दिनों हुए आतंकवादी हमले के बाद इंगलैंड के वहां के क्रिकेट दौरे को लेकर सवाल खड़े हो गए थे लेकिन इंगलैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पिछले सप्ताह कहा था कि उनकी क्रिकेट सीरीज को कराये जाने की योजना है। ईसीबी ने इस दौरे की पुष्टि बोर्ड के प्रतिनिधि मंडल के बंगलादेश के सुरक्षा जांच के लिये किये गये दौरे के बाद की।