भोपाल। भारतीय महिला हॉकी टीम ने आज यहां बेलारूस को 3-1 से हराकर पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। कनाडा में अप्रैल में हाकी विश्व लीग दूसरे दौर के टूर्नामेंट की तैयारी के लिए इस श्रृंखला का आयोजन किया गया है।
पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं दाग सकी जिसके बाद बेलारूस को उसकी कप्तान रेयता बातुरा ने 24वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागकर बढ़त दिलाई।
भारतीय कप्तान रानी ने इसके बाद 35वें और 39वें मिनट में दो मैदानी गोल दागकर भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई। दीपिका ने 42वें मिनट में एक और गोल दागकर भारत को 3-1 से आगे किया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।