सिद्धार्थनगर। आगनवाड़ी कार्यकत्रियो एवं आशा बहुओं के कार्य बहिस्कार के बावजूद भी पूर्णत: सफल रहा पल्स पोलियो महाअभियान।रविवार को जनपद में पल्स पोलियो महाअभियान का शुभारम्भ प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र बर्डपुर में डिप्टी सी0एम0ओ0 डॉ0 पी0पी0 राय ने दो बूँद जिन्दगी की (पोलियो ड्राप) बच्चे को पिलाकर किया।
बताते चलें की पिछले कई दिनों से आगनवाड़ी कार्यकत्रियां एवं आशा बहुए हड़ताल पर चल रही है जिससे स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे तमाम महत्वपूर्ण कार्यक्रम जैसे टीकाकरण आदि प्रभावित हो रहे थे। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग की आपसी सहमती से और प्रेरको के सहयोग से और स्वयं सेवी संस्थाओ के सहयोग से प्लस पोलियो महा अभियान को सफल बनाया गया। इस दौरान डिप्टी सी0एम0ओ0 डॉ पी0पी0 राय ने कहा हम सब किसी भी तरह से पोलियो चक्र को गैप नहीं होने देंगे इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए हम सब सदैव तत्पर है। इस दौरान पी0एच0सी0प्रभारी डॉ0 प्रशांत अस्थाना ने कहा की प्लस पोलियो के इस महा अभियान को 100प्रतिशत सफल बनाने के लिए प्रयत्नशील है और हमारे सहयोगियों का भी पूरा सहयोग मिला है। इस दौरान यूनिसेफ के जिला समन्वयक श्री देव कान्त शर्मा, लिपिक संजीव श्रीवास्तव, नितेश श्रीवास्तव, माला, शुशीला आदि मौजूद रहीं।इसके आलावा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रभारी डॉ0प्रशांत अस्थाना ने आशा बहुओं से कल से कार्य पर लौटकर घर-घर वाले कार्यक्रम में को सफल बनाने की अपील किया है।