Friday , January 3 2025

अकेला पाकर 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार

666जगदलपुर। कोण्डागांव जिला मुख्यालय में एक युवक के नाबालिग लड़की से दुराचार की खबर से लोग सकते में हैं।

पुलिस के मुताबिक, शहर के जामकोटपारा में रहने वाले गोविंद पिता मनीष देवागन अपने पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग बच्ची को अकेला पाकर उसे बाइक में घुमाने के बहाने ले गया। फिर उसने उसके साथ अनाचार कर दिया।

पुलिस के मुताबिक अनाचार का मामला 26 नवम्बर का है लेकिन पीडि़त बालिका व परिजनों ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस के सामने बच्ची के साथ हुए कृत्य को सामने रखा।

बताया जा रहा है कि पीडि़त बालिका की मां मजदूरी करने शहर से बाहर गई हुई थी जब वह घर पहुंची तो भी नाबालिग ने पूरी कहानी बयां कर दी। आरोपी गोविंद रहने वाला कोण्डागांव का है लेकिन वह नारायणपुर में बाइक रिपेयर की दुकान का संचालक है।

वहां से वह रविवार के दिन आता है और फिर दूसरे दिन चला जाता है। पीडि़त के परिजन गोविंद की ताक में थे। जैसे ही आरोपी युवक उनके सामने आया, उसे पकडक़र पुलिस के हवाले करते हुए उस पर अनाचार का मामला कायम किया। पुलिस जांच में जुटी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com